बीडीसी के अथक प्रयास से विधायक ने करवाया वार्ड का सर्वे

सिगाहा खद के वार्ड 8 में वार्ड के बीडीसी रजनी सिंह व प्रतिनिधि के अथक प्रयास से आजादी के बाद अब नाली निर्माण का सपना कालोनी वासियो का पूरा होता नजर आ रहा है बीडीसी प्रतिनिधि आलोक सिंह ने विगत दिवस पूर्व जन प्रिय विधायक रोमी साहनी से सड़क व नाली निर्माण की समस्या उठाई थी। इस पर सोमवार को विधयाक रोमी साहनी द्वारा जेई व ठेकदार को भेज कर सर्वे कराया गयाबता दे कि सिंगाही खुर्द सम्पूर्णानगर के वार्ड 8 टीचर्स कालोनी में पानी निकास नाली न होने से वार्ड वासी सड़क पर घरो का गन्दा पानी निकालने को मजबूर है इसकी समस्या को इस वार्ड के निवासी प्रतिनिधि सिंगाही खुर्द के क्षेत्र पंचायत सदस्या रजनी सिंह द्वारा कई बार उठाया गया लेकिन बजट अभाव में व प्रधान की उदासीनता से इस वार्ड में काम नही हआ इसको लेकर बीडीसी सदस्य ने सीएम पोर्टल तक - वार्ड के लोगो की समस्याओं से अवगत कराया वही बीते 25 दिसम्बर को सिंगाही खुर्द में आये विधायक रोमी साहनी से वार्ड के निवासी व बीडीसी प्रतिनिधि आलोक प्रताप सिंह ने वार्ड के लोगो की तकलीफ को साहनी के सामने रखा व लिखित म भा एक ज्ञापन दिया इस पर विधायक व बीडीओ पलिया ने प्रधान को निदेश दिया था की कालोनी की नाली का कार्य जल्द से जल्द कराया जाय। वहीं सोमवार को विधयाक द्वारा जेई विके सिंह व ठेकेदार को भेजा जिनके द्वारा कालोनी के सड़कों की नपाई की गई जिसमें बीडीसी सदस्य के साथ धर्मेन्द्र प्रताप सिंह,सोनू श्रीवास्तव, अंकित प्रजापति,आकाश निषाद,देवेन्द्र सिंह,रूबल बेनिपाल,अजय गुप्ता सहित महिलाएं व कालोनी के कई लोग मौजूद रहे।