जिलाधिकारी ने की ठण्ड में सवाधानी बरतने की अपील
कानपर नगर, भीषण सर्दी एवं शीत लहर से जूझ रहे कानपुर वासियों से कानपुर के जिला अधिकारी विजय विश्वास पंत ने सावधानी बरतने की अपील की। जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील करते हए कहा कि ठंड को देखते हा सावधानी करते, ठंड के चलते उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक्टिव करते, ठंड के चलते उन्हान पर उन…
बीडीसी के अथक प्रयास से विधायक ने करवाया वार्ड का सर्वे
सिगाहा खद के वार्ड 8 में वार्ड के बीडीसी रजनी सिंह व प्रतिनिधि के अथक प्रयास से आजादी के बाद अब नाली निर्माण का सपना कालोनी वासियो का पूरा होता नजर आ रहा है बीडीसी प्रतिनिधि आलोक सिंह ने विगत दिवस पूर्व जन प्रिय विधायक रोमी साहनी से सड़क व नाली निर्माण की समस्या उठाई थी। इस पर सोमवार को विधयाक रोमी…